बच्चों के साथ-साथ बड़ो के दांतों में भी कीड़े लग जाते हैं, जो एक आम समस्या है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
एलोवेरा टूथ जेल कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है। इस जेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल के गुण मुंह में बैक्टीरिया को मारता है। आप एलोवेरा को टी ट्री ऑयल के साथ मिलाकर उपयोग कर सकती है।
दांतों से कीड़े हटाने के लिए आप एक चम्मच नारियल तेल को मुंह में डालकर अच्छी तरह से मुंह में घुमाएं। इसके बाद इसे थूक दें।
इस समस्या से राहत पाने के लिए आप नमक और पानी का घोल बनाकर कुल्ला करें। यह दांतों में लगे सभी कीड़े को हटाने में मदद करेगा।
दांतों से कैविटी दूर करने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे पीसकर दांतों पर लगाएं, जिससे मुंह में मौजूद कीड़ों में कमी आएगी।
ज्यादातर लोग आज भी दांतों का मंजन नीम की टहनियों से करना पसंद करते हैं। आप दांतों में लगे कीड़े को कम करने के लिए नीम की पत्तियों को चबाएं या इसके पानी से कुल्ला करें। यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा।
तुलसी की पत्तियों को चबाने से दांतों में कीड़े धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। अगर आप इस समस्या से ज्यादा परेशान हो चुके हैं, तो तुलसी की पत्तियां आपके लिए परफेक्ट है।
दांतों में कीड़े की समस्या से राहत पाने के लिए आप हमारे बताए गए इन उपायो को जरूर अपनाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik