अजा एकादशी पर करें ये उपाय, दूर होंगे सारे संकट


By Ashish Mishra27, Aug 2024 10:00 PMjagran.com

अजा एकादशी 2024

सनातन धर्म में अजा एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन नारायण की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने से सारे संकट दूर होने लगते हैं?

अजा एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस साल अजा एकादशी 29 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

अजा एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त रात 01 बजकर 19 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 30 अगस्त को रात 01 बजकर 37 मिनट पर होगा।

अजा एकादशी के उपाय

कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे अजा एकादशी पर करने से जीवन में आने वाली सारी परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगता है।

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें

अजा एकादशी के दिन स्नान करने के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान प्रिय चीजों का भोग लगाएं। ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

तुलसी के पौधे की पूजा करें

अजा एकादशी पर तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए। इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास रहता है, जिससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

इन चीजों का दान करें

एकादशी के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

कार्यक्षेत्र में सफलता के उपाय

अगर आप कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो लाल कपड़े में रोली, अक्षत और पुष्प बांधकर कार्यक्षेत्र वाली जगह पर रख दें। इससे सफलता के योग बनते हैं।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ