सावन सोमवार पर करें ये मंगलकारी उपाय, सारे संकट होंगे दूर


By Ashish Mishra05, Aug 2024 11:26 AMjagran.com

सावन का महीना

सनातन धर्म में सावन माह का विशेष महत्व होता है। इस दौरान शिव जी की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि सावन के सोमवार पर कौन से उपाय करने चाहिए?

सावन सोमवार व्रत

अक्सर लोग सावन सोमवार का व्रत रखते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है और जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं।

सावन सोमवार के उपाय

सावन में सोमवार के दिन व्रत रखने वाले लोगों को उपाय करने चाहिए। इन उपायों को करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती है।

काले तिल से अभिषेक करें

सावन सोमवार के दिन गंगाजल में काले तिल डालकर शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से तनाव की समस्या दूर होने लगती है।

दान करे ये चीजें

सावन महीने में सोमवार के दिन चीनी, चावल, नमक, दूध, दही और सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए। इससे कुंडली में शुक्र मजबूत होने लगते हैं।

दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें

सावन के सोमवार पर दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है। ऐसा करने से व्यक्ति की मानसिक स्थिति मजबूत होती है। इसके साथ ही, शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें।

मंत्र का जाप करना

सावन सोमवार के दिन ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इस मंत्र को बोलते हुए शिवलिंग पर धतूरा और बेलपत्र चढ़ाएं।

कार्य में मिलेगी सफलता

सावन सोमवार पर इन उपायों को करने से कार्य में सफलता मिलती है। इसके अलावा, पहले से रुके हुए काम होने लगते हैं और व्यक्ति तरक्की करता है।

पढ़ते रहें

सावन महीने में किए जाने वाले कार्य के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ