अक्सर व्यक्ति किसी न ग्रह दोष का सामना करता रहता है। आइए जानते हैं कि नवग्रह के दोष को दूर करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए?
ग्रह के चाल बदलने से कुंडली में शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। ऐसा होने पर व्यक्ति के स्वास्थ्य और मान-सम्मान पर असर पड़ता है।
कुंडली में नवग्रह के दोष को दूर करने के लिए उपाय करना चाहिए। कुछ ऐसे उपाय हैं जिसे करने से दोष दूर होने लगता है और जीवन में तरक्की की राह खुल जाती है।
कुंडली में चंद्रमा दोष होने पर सर्दी-जुकाम और धन से जुड़ी समस्या होती है। इस दोष को दूर करने के लिए अनामिका अंगुली में सोमवार के दिन चार रती मोती को चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए।
कुंडली में सूर्य दोष होने पर नौकरी मिलने में बाधा का सामना करना पड़ता है। इस दोष को दूर करने के लिए भगवान विष्णु के साथ सूर्य की पूजा करें। इसके अलावा बहते जल में गुड़ प्रवाहित करें।
मंगल दोष को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। वहीं, बुध दोष को दूर करने के लिए मां दुर्गा की पूजा करें और घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाएं।
गुरु दोष से छुटकारा पाने के लिए बहती नदी में बादाम, तेल और नारियल प्रवाहित करें। वहीं, शुक्र दोष के लिए मां लक्ष्मी की मंदिर में जाकर कमल का फूल चढ़ाए और घी का दान करें।
कुंडली में शनि दोष होने पर बने काम बिगड़ने लगते हैं। इस दोष को दूर करने के लिए शनि देव की आराधना करनी चाहिए। इसके साथ ही शनिवार के दिन काला तिल और सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए।
राहु दोष को दूर करने के लिए ‘ऊं राहु रां राहवे नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। वहीं, केतु दोष को दूर करने के लिए पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ