नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी है। हिंदू धार्मिक दृष्टि से नए साल का खास महत्व माना जाता है। इस बार नए साल के पहले दिन गुरु प्रदोष व्रत का महासंयोग पड़ रहा है। यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप नए साल के पहले दिन पूजा के समय करते हैं, तो इससे आपकी तरक्की हो सकती है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आप नए साल के पहले दिन पूजा के समय सफेद रंग के वस्त्र धारण कर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं, तो इससे आपकी बंद किस्मत का ताला खुल सकता है।
घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता रहे और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा हो जाए, तो इसके लिए आपको नए साल के पहले दिन पूजा के समय सूर्य देव को जल का अर्घ्य देना चाहिए।
नए साल के पहले दिन पूजा के समय अगर आप गंगाजल युक्त पानी से स्नान करते हैं, तो इससे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है। इसके अलावा धन की तिजोरी भी पैसों से भरी रहेगी।
जो लोग कर्ज जैसी गंभीर समस्या से परेशान है और इससे राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में उन लोगों को नए साल के पहले दिन पूजा के समय दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें।
नए साल के पहले दिन पूजा के समय काले तिल, काले कंबल और चमड़े के जूते और चप्पल का दान करने से आपकी दिन रात तरक्की हो सकती है। इसके अलावा आपके बिगड़े काम बन सकते हैं।
हालांकि, नए साल के पहले दिन पूजा के समय ये उपाय करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके मन में किसी भी तरह का नकारात्मक भाव न रखें। इससे आपका काम अधूरा रह सकता है।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com