गर्मियों में पहनें Regena की ये लाइटवेट साड़ियां


By Akshara Verma24, May 2025 02:00 PMjagran.com

Regena की शानदार साड़ियां

आजकल डिजाइनर के साथ-साथ सिंपल साड़ियों का फैशन भी बेहद ट्रेंड में है। गर्मियों में अट्रैक्टिव और शानदार लुक लेने के लिए एक्ट्रेस Regena Cassandrra की साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

डिसेंट साड़ी

गर्मियों में खूबसूरत और लाइट साड़ी पहनने के लिए आप एक्ट्रेस की इस साड़ी को ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ पहनें सकती हैं। ये डिसेंट के साथ स्टाइलिश लुक देगी।

सिल्क साड़ी

गर्मियों में पहनने के लिए गर्ल्स के साथ-साथ महिलाएं भी इस सिंपल लुक देने वाली सिल्क साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल और डार्क मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

डिजाइनर साड़ी

ग्रीन और पर्पल कलर की इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, डिजाइनर ब्लाउज साड़ी को ग्लैमरस लुक दे रहा है। ऐसी साड़ियां गर्मी के मौसम में पहनने के लिए बेस्ट है।

येलो साड़ी

Regena की यह येलो साड़ी एलिगेंट और सिंपल लुक के साथ स्टाइलिश लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी के साथ आप लाइट ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

डबल शेड साड़ी

गर्मियों के मौसम में दोस्त के फंक्शन में जाने के लिए एक्ट्रेस की ये डबल शेड साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए साड़ी स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

जरी वर्क साड़ी

गर्मियों में स्टाइलिश साड़ी पहनने के लिए आप इस साड़ी को हाफ टाई हेयर स्टाइल और न्यूड बोल्ड मेकअप को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी शादी के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

गर्मियों में पहनने के लिए आप इन साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@regenacassandrra)