कई बार हमारा गला पानी की कमी की वजह से सूखने लगता है, लेकिन गला सूखने की अन्य कारण भी हो सकते हैं। जिसे हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किन बीमारियों के चलते हमारा गला सूखने लगता है। आइए इन बीमारियों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, जिसे दवा और लाइफस्टाइल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। बार-बार गला सूखना डायबिटीज की ओर इशारा करता है।
हाइपरकैल्सीमिया बीमारी में बार बार गला सूखने लगता है। जब शरीर में कैल्शियम की अधिकता हो जाती है, तो व्यक्ति इस बीमारी का शिकार हो जाता है।
जिन लोगों को बार-बार प्यास लगती है या जिनका गला बार-बार सूखने लगता है, तो ऐसे लोग पॉलिडिप्सिया बीमारी से पीड़ित होते हैं।
अगर आपका गला सूख रहा है, तो यह गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी की ओर इशारा करता है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इन बीमारियों के अलावा आप कुछ उपाय अपना सकते हैं। इससे आपका गला गीला हो सकता है। इसके लिए गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करें।
गरारे करने के अलावा आपको नींबू की चाय, शहद वाली चाय, या अदरक का पानी आदि का सेवन करना चाहिए। आपको काफी आराम मिलेगा।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com