हिंदू धर्म में बसंत पंचमी पर्व का विशेष महत्व है, इस दिन माता सरस्वती की पूजा की विधि-विधान से की जाती है।
यह पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को मनाई जाती है, इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी को है।
इस दिन माता सरस्वती की पूजा करते समय पीले फूल और पीले रंग की मिठाइयां अर्पित करें, ऐसा करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस दिन छात्रों को विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए, जिससे उन्हें ज्ञान और विद्या की प्राप्ति हो सके।
पूजा करते समय पढ़ाई की चीजें जैसे कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल अर्पित करें और इन चीजों का दान करें।
इस दिन पूजा करते समय सरस्वती चालीसा का पाठ जरूर करें, ऐसा करने से माता सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
पूजा के बाद माता सरस्वती की आरती जरूर करें और इसके बाद प्रसाद वितरित करें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com