मनचाही मुराद के लिए बुधवार को करें राधा चालीसा का पाठ


By Farhan Khan10, Jan 2024 06:03 PMjagran.com

भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी

बुधवार के दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की पूजा-अर्चना की जाती है। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है।

मनोवांछित फल की प्राप्ति

कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव को समाप्त करने हेतु भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने की सलाह देते हैं। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की पूजा

इसके अलावा, घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है। अतः साधक बुधवार के दिन श्रद्धा भाव से भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की पूजा करते हैं।

राधा चालीसा का पाठ

अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो बुधवार को विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राधा चालीसा का पाठ जरूर करें।

दोहा

श्री राधे वुषभानुजा, भक्तनि प्राणाधार । वृन्दाविपिन विहारिणी, प्रानावौ बारम्बार ॥ जैसो तैसो रावरौ, कृष्ण प्रिया सुखधाम । चरण शरण निज दीजिये, सुन्दर सुखद ललाम ॥

चौपाई

जय वृषभान कुंवारी श्री श्यामा । कीरति नंदिनी शोभा धामा ॥ नित्य विहारिणी श्याम अधर । अमित बोध मंगल दातार ॥

मंत्र

रास विहारिणी रस विस्तारिन । सहचरी सुभाग यूथ मन भावनी ॥ नित्य किशोरी राधा गोरी । श्याम प्राण धन अति जिया भोरी ॥

जाप

करुना सागरी हिय उमंगिनी । ललितादिक सखियाँ की संगनी ॥ दिनकर कन्या कूल विहारिणी । कृष्ण प्रण प्रिय हिय हुल्सवानी ॥ नित्य श्याम तुम्हारो गुण गावें ।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com