पैसों की कमी दूर करने के लिए करें इस स्तोत्र का पाठ


By Farhan Khan06, Sep 2024 11:33 AMjagran.com

मां लक्ष्मी

सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के लिए होता है।

देवता कुबेर की पूजा

इस दिन मां लक्ष्मी संग धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। इसके साथ ही मनचाहा वर पाने के लिए साधक लक्ष्मी वैभव व्रत रखते हैं।

सुख और सौभाग्य में वृद्धि

मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा, आर्थिक तंगी भी दूर हो जाती है।

पैसों की कमी होगी दूर

अगर आप भी अपने जीवन में आर्थिक संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन इस स्तोत्र का पाठ जरूर करें।

श्री नरसिंह ऋण मोचन स्तोत्र

ॐ देवानां कार्यसिध्यर्थं सभास्तम्भसमुद्भवम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ लक्ष्म्यालिङ्गितवामाङ्गं भक्तानामभयप्रदम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥

करें पाठ

प्रह्लादवरदं श्रीशं दैतेश्वरविदारणम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ स्मरणात्सर्वपापघ्नं कद्रुजं विषनाशनम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥

करें पाठ

अन्त्रमालाधरं शङ्खचक्राब्जायुधधारिणम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ सिंहनादेन महता दिग्दन्तिभयदायकम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥

करें पाठ

कोटिसूर्यप्रतीकाशमभिचारिकनाशनम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॥ वेदान्तवेद्यं यज्ञेशं ब्रह्मरुद्रादिसंस्तुतम् । श्रीनृसिंहं महावीरं नमामि ऋणमुक्तये ॐ ॥

इस स्तोत्र का पाठ करने से पैसों की कमी दूर हो जाएगी। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com