मंगलवार के दिन करें बजरंग बाण का पाठ, बनेंगे सारे काम


By Amrendra Kumar Yadav19, Mar 2024 01:22 PMjagran.com

मंगलवार का दिन

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है, इस दिन भक्तगण हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि का पालन करते हैं।

श्रीराम के अनन्य भक्त

हनुमान जी भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, हनुमान जी की पूजा भगवान श्रीराम जी के साथ करने पर हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।

दूर होते हैं सारे कष्ट

हनुमान जी की कृपा जिस पर भी होती है, उसके जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा किए गए कार्यों में सफलता मिलती है।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय

ऐसे में भक्तगण हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है।

सुबह जल्दी उठें

मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठें और फिर स्नानादि के बाद मंदिर में जाएं और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें।

दूर होती हैं सारी परेशानियां

हनुमान जी की पूजा करते समय बजरंग बाण का पाठ करें, ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं और सभी कार्यों में सफलता मिलती है।

लाल रंग का चोला अर्पित करें

हनुमान जी को लाल रंग बेहद प्रिय होता है इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा करते समय लाल रंग का चोला अर्पित करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

हनुमान जी की आरती

पूजा के बाद हनुमान जी की आरती जरूर पढ़ें और फिर बाद में प्रसाद वितरित करें, ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और सभी कार्यों में सफलता मिलती है।

मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM