अखंड ज्योति जलाते समय पढ़ें ये 2 मंत्र, पूरी होगी हर मनोकामना


By Ashish Mishra17, Oct 2024 10:00 PMjagran.com

अखंड ज्योति जलाना

पूजा-पाठ करते समय अखंड ज्योति जलाना बेहद शुभ होता है। इसे जलाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए जानते हैं कि इसे जलाते समय किन मंत्रों का जाप करना चाहिए?

वास्तु शास्त्र

घर में दीपक जलाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से वास्तु दोष की समस्या हो सकती है।

मंत्र का जाप करना

अखंड ज्योति जलाते समय मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और साधक को आशीर्वाद देते हैं। इसके साथ ही, जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

ज्योति जलाने के मंत्र

घर में अखंड जलाते समय शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय,दीप ज्योति नमोस्तुते मंत्र का जाप करना चाहिए।

इस मंत्र को भी पढ़ें

अखंड ज्योति जलाते समय दीपो ज्योति परंब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:, दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोस्तुते मंत्र को भी पढ़ सकते हैं।

अखंड ज्योति इस दिशा में रखें

वास्तु के अनुसार, अखंड ज्योति को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। पूजा करते समय इसका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

घर में अखंड ज्योति जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही, परिवार में खुशहाली आती है।

धन प्राप्ति के योग

अगर आप धन की कमी का सामना कर रहे हैं, तो घर में अखंड ज्योति जलाना चाहिए। इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं और कंगाली से भी छुटकारा मिलता है।

पढ़ते रहें

दीपक जलाने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ