टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में एक रिकॉर्ड कायम किया है, जो क्रिकेट के प्रेमियों को जरूर जानना चाहिए। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में जानें।
जडेजा पिछले 1152 दिनों से आईसीसी मेन्स टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। ऐसा कारनामा करने दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
रवींद्र जडेजा की गिनती सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर्स में की जाती है। वह काफी लंबे समय से टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं।
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर 327 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ मेंहदी हसन मिराज मौजूद है।
ऑलराउंडर प्लेयर्स रैंकिंग की लिस्ट की बात करें, तो रवींद्र जडेजा 10वें नंबर पर है। वहीं, 220 रेटिंग प्वाइंट के साथ अक्षर पटेल दूसरे नंबर पर है।
रवींद्र जडेजा ने साल 2022 से आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर बने हुए हैं, जिसे अब तक कुल 1152 दिन हो गए हैं।
रवींद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक टेस्ट में 80, वनडे में 204 और टी20 में कुल 74 मैच खेले हैं।
रवींद्र जडेजा ने इस दौरान टेस्ट में 3370, वनडे में 2806 और टी20 में 515 रन बनाए हैं। वहीं, टेस्ट में 323, वनडे में 231 और टी20 में 54 विकेट भी लिए।
रवींद्र जडेजा कुल 1152 दिन से आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर बने हुए हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com