समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं Raveena Tandon के ये आउटफिट्स


By Akanksha Jain25, Jun 2024 10:50 PMjagran.com

90 के दशक की शानदार एक्ट्रेस

90 के दशक की शानदार एक्ट्रेस रवीना टंडन से कई शानदार फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को आज बच्चा-बच्चा जानता है।

रवीना टंडन के आउटफिट्स

वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक रवीना टंडन के पास हर तरह के आउटफिट का शानदार कलेक्शन है। हर लुक में एक्ट्रेस काफी ज्यादा हॉट और स्टाइलिश लगती हैं।

समर वेकेशन पर करें ट्राई

अगर आप भी समर वेकेशन पर जा रही हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो आप भी इस तरह के आउटफिट्स को पेयर कर सकती हैं।

डाउन शोल्डर ड्रेस करें ट्राई

रवीना टंडन के पास वेस्टर्न ड्रेसेज का कमाल कलेक्शन है। डाउन शोल्डर ड्रेस में रवीना का लुक काफी हॉट लग रही है।

डेनिम लुक पहनें

गर्मी के मौसम में आप इस तरह के डेनिम आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। डेनिम ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

को-ऑर्ड सेट

 फिलहाल को-ऑर्ड सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस तरह के को-ऑर्ड सेट को स्टाइल करें।

शर्ट और पैंट का सेट

शर्ट और पैंट का कॉम्बो काफी शानदार है। आप रवीना टंडन के इस लुक को कैरी कर सकती हैं और पहन सकती हैं।

व्हाइट शॉर्ट ड्रेस

व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में रवीना टंडन का लुक शानदार लग रहा है। समर वेकेशन पर इस तरह की ड्रेस कूल लुक दैगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ