गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं Rubina Dilaik के स्टाइलिश सूट


By Shradha Upadhyay19, Jun 2024 04:30 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन 14 की विनर और फेमस टीवी एक्ट्रेस। जिन्होंने किन्नर बहू के किरदार से अपनी खास पहचान बनाई। आज डीवा इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं।

रुबीना दिलैक स्टाइलिश लुक्स

दो बेटियों की मां बनने के बावजूद डीवा का ड्रेसिंग सेंस आज भी स्टाइलिश होता है। रुबीना अपने हर ऑउटफिट में जलवा बिखेरती नजर आती हैं।

रुबीना स्टाइलिश सूट लुक्स

गर्मियों के मौसम में यदि आप भी हसीनाओं के जैसा दिखना चाहती हैं, तो आप रुबीना के इन स्टाइलिश सूट कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं।

ब्लू चिकनकारी सूट

गर्मियों के मौसम में चिकनकारी सूट काफी फैशन में रहते हैं। ऐसे में आप भी इस ब्लू चिकनकारी शरारा सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

कुर्ती पेंट सेट

समर में ऑफिस जाने के लिए इस तरह की सिंपल सोबर कुर्ती पेंट सेट लुक को भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको खुद कंफर्ट और स्मार्ट फील कराएंगी।

शरारा कॉटन सूट

ऑफिस में इस तरह के थ्रेड वर्क कॉटन शरारा सूट भी कैरी करके जा सकती हैं। ऐसे सूट आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं।

कॉटन अनारकली सूट

गर्मियों में लाइट कलर बेस्ट रहते हैं। रुबीना का व्हाइट कलर अनारकली सूट के साथ मल्टीकलर दुपट्टा लुक खूबसूरत लग रहा है।

सलवार कुर्ती सेट

इस तरह एक सलवार विद कुर्ती सेट भी समर में आपको मॉडर्न लुक देते हैं। ऑफिस के लिए ऐसे सूट बेस्ट ऑप्शन है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ