49 साल की Raveena Tandon के मॉडर्न इंडियन लुक्स


By Shradha Upadhyay12, May 2024 09:01 PMjagran.com

90s ब्यूटी रवीना टंडन

90s ब्यूटी रवीना टंडन उस जमाने की हिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। जो कि आज भी कई सीरीज और फिल्मों में नजर आ रही हैं।

रवीना टंडन उम्र को मात

49 साल की रवीना अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस से उम्र को मात देती नजर आती हैं। इस उम्र में भी उनका फैशन सेंस कमाल का है।

रवीना टंडन मॉडर्न इंडियन लुक्स

अपने एथनिक लुक में कहर ढाने वाली अभिनेत्री के आज हम आपको मॉडर्न इंडियन ऑउटफिट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसे देख आप भी फिदा हो जाएंगे।

गॉर्जियस स्कर्ट-टॉप

रवीना टंडन व्हाइट कलर की गोल्डन वर्क फ्लेयर स्कर्ट और वेलवेट श्रग में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। वेडिंग में ये आपको माशाल्लाह बला का खूबसूरत बना देगा।

स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

ग्रीन कलर की धोती स्टाइल स्कर्ट क्रॉप टॉप और फ्लोरल प्रिंट लांग श्रग में रवीना काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस ड्रेस को आप मेहंदी सेरेमनी में कैरी कर सकती हैं।

खूबसूरत शरारा सूट

अभिनेत्री येलो कलर के सेक्विन वर्क शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हल्दी या वेडिंग आप दोनों में इसे पहन सकती हैं।

हॉट नेटिड साड़ी

ग्रे कलर की सिल्वर वर्क नेटिड साड़ी में एक्ट्रेस का हॉट अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है। डीवा का हर लुक बवाल मचा देता है।

रॉयल लहंगा-चोली

रवीना प्रिंटेड सिल्क लहंगा हाल्टर नेक चोली में रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। रिसेप्शन के लिए ये लुक बेस्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ