मां और बेटी के ग्लैमरस लुक्स से फैंस के उड़ जाते हैं होश


By Priyam Kumari10, Mar 2025 07:00 PMjagran.com

रवीना टंडन और राशा थडानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी दोनों काफी ग्लैमरस हैं। फैशन की बात करें, तो दोनों का ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का है। मां और बेटी आए दिन इंडस्ट्री में अपनी अदाओं से तहलका मचा देती हैं।

मां और बेटी के हॉट लुक्स

52 की उम्र में भी रवीना अपनी बेटी जैसी हसीन नजर आती हैं। आइए आज हम आपको रवीना और राशा के ग्लैमरस लुक्स दिखाते हैं, जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

ब्लैक आउटफिट लुक

मां और बेटी की इस जोड़ी ने ब्लैक ड्रेस पहना है। राशा थडानी क्रॉप टॉप और प्लाजो में बहुत प्यारी लग रही हैं। वहीं, रवीना फुल नेक ड्रेस में कमाल नजर आ रही हैं।

सूट लुक

इस तस्वीर में दोनों एक्ट्रेस ने प्लाजो सूट पहना है, जिसमें दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। राशा ने ब्लू कलर का, तो रवीना रेड कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं।

फॉर्मल लुक

रवीना 52 की उम्र में भी राशा जैसी स्टाइलिश लगती हैं। इसमें उन्होंने ब्लैक लॉन्ग ड्रेस कैरी किया है। वहीं, राशा ब्लेजर सेट में क्लासी और बॉसी लुक दे रही हैं।

पार्टी परफेक्ट लुक

राशा और रवीना मिरर वर्क ड्रेस में बहुत प्यारे लग रहे हैं। इस तरह की ड्रेस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी करें।

शॉर्ट लुक

एक्ट्रेस रवीना टंडन फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में अप्सरा जैसी लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस पार्टी के लिए बेस्ट है।

कट आउट लुक

रवीना की बेटी राशा का फैशन बेहद ग्लैमरस है। ब्लैक कलर की कट आउट ड्रेस में एक्ट्रेस काफी बोल्ड और सेसी नजर आ रही हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@officialraveenatandon & @rashathadani)