स्किन से होली के पक्के रंग कैसे छुड़ाएं?


By Lakshita Negi14, Mar 2025 01:00 PMjagran.com

होली खेलने में मजा तभी है, जब रंग पूरी तरह लगाया जाए। लेकिन बाद में इन पक्के रंगों को निकालना मुश्किल हो जाता है। केमिकल युक्त रंग स्किन पर जम जाते हैं, लेकिन बाद में इन पक्के रंगों को हटाना मुश्किल हो जाता है। बाजार में कई तरह के स्किन क्लीनर मिलते हैं, लेकिन इस घरेलू उपाय को इस्तेमाल करके आप आसानी से घर में सस्ते में पक्के से पक्का रंग आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानें।

कलर रिमूवल के लिए सामग्री

होली के पक्के रंगों को घर पर आसानी से निकालने के लिए 1 पाउच ईनो, 1 चम्मच शैम्पू, 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच पानी या रोज वॉटर ले लें।

मिक्सचर कैसे बनाएं?

एक कटोरी में ईनो, शैम्पू और नींबू का रस डालकर उसमें पानी या रोज वॉटर डालकर अच्छे से मिक्स करें और एक पेस्ट बना लें।

स्किन पर कैसे लगाएं?

होली का रंग निकालने के लिए रंग लगे हिस्सों पर हल्के हाथो से इस मिक्सचर को लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें।

धीरे-धीरे स्क्रब करें

इसके बाद हल्के हाथों से धीरे-धीरे स्क्रब करें। इससे स्किन का रंग छूटने लगेगा, लेकिन ध्यान रहे की आप स्किन को ज्यादा तेज न रगड़ें इससे स्किन में रेडनेस और इर्रिटेशन हो सकती है।

गुनगुने पानी से धो लें

स्क्रब करने के बाद स्किन को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें और हल्के हाथों से अच्छे से पोछ लें। इससे स्किन का कलर अच्छे से साफ हो जाएगा।

मॉइस्चराइजर है जरूरी

स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए होली के रंग को अच्छे से छुड़ाने के बाद स्किन को अच्छे से किसी मॉइश्चराइजर से मॉइश्चराइज करें, इससे स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी और स्किन में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी।

इस उपाय से होली के पक्के रंग को आसानी से साफ करें और स्किन को हेल्दी बनाए। होली खेलने से पहले स्किन पर कोकोनट ऑयल लगाएं ताकि स्किन के पोर्स बंद हो सकें। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए jagran.com पढ़ते रहें।