रिफाइंड या सरसों: कौन सा तेल बेहतर है?


By Priyam Kumari10, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

खाने के लिए कौन-सा तेल है बेस्ट?

खाना पकाने के लिए बाजार में कई तरह के तेल उपलब्ध हैं। ऐसे में सही तेल से खाना पकाने से शरीर को पोषण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।

रिफाइंड या सरसों तेल खाएं?

आजकल ज्यादातर घरों में रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि सरसों का तेल एक हेल्दी ऑप्शन है। आइए जानते हैं रिफाइंड ऑयल के कुछ नुकसान के बारे में।

डायबिटीज और मोटापा

रिफाइंड ऑयल मोटापा और डायबिटीज का कारण बन सकता है। इसमें मौजूद अनहेल्दी फैट्स और केमिकल्स शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है।

हार्ट प्रॉब्लम्स

अगर आप खाना पकाने में रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

पाचन की समस्याएं

अगर आप रिफाइंड ऑयल का सेवन करते हैं, तो इससे पाचन की समस्याएं जैसे गैस, अपच और एसिडिटी हो सकती है। इसलिए इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचें।

सरसों के तेल के फायदे

सेहत के लिए रिफाइंड ऑयल काफी हानिकारक साबित होता है, तो वहीं, सरसों का तेल शरीर के लिए हेल्दी माना जाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में।

सर्दी-जुकाम में आराम

सरसों का तेल खाने के अलावा, कई तरह से शरीर के लिए फायदेमंद है। अगर आप सरसों के तेल से शरीर की मालिश करते हैं, तो इससे सर्दी व खांसी में आराम मिलता है।

स्किन और हेयर के लिए बेस्ट

सरसों का तेल बालों और त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह बालों को घना और मजबूत बनाता है और त्वचा को मुलायम करता है।

हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva