रतन टाटा के ये टिप्स दिलाएंगे सफलता


By Amrendra Kumar Yadav18, Nov 2023 06:00 AMjagran.com

रतन टाटा

रतन टाटा का नाम भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन में शुमार है। रतन टाटा अच्छे दिल के इंसान हैं। उन्होंने समाज के हित में जो काम किए हैं, इसके लिए उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया है।

सफलता के मंत्र

रतन टाटा के जीवन के सफलता के मंत्रों की बात करेंगे। ये सीक्रेट मंत्र आपको भी लक्ष्य के करीब ले जाने में मदद करेंगे और सफलता दिलाने में सहायक होंगे।

समान अवसर

रतन टाटा का मानना है कि भले ही सभी में समान योग्यता नहीं है लेकिन सभी के पास अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए समान अवसर हैं। इसलिए उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं।

हार-जीत जीवन का अहम हिस्सा

सफलता-असफलता, हार-जीत जीवन का अभिन्न अंग हैं। इन्हीं से व्यक्ति सीखता है और मजबूत होता है तथा आगे बढ़ता है। इसलिए कभी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए।

आलोचनाओं से न घबराएं

रतन टाटा का मानना है कि जब भी आप कुछ करने के लिए निकलेंगे लोग आप पर कुछ कटाक्ष करेंगे, लेकिन इनको नजरअंदाज करते हुए अपने काम में लगे रहें।

साथ चलें

रतन टाटा के सबसे महत्वपूर्ण मंत्रों में से एक यह भी है, अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलें और अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं तो सबके साथ चलें।

गुणों की पहचान करें

हर व्यक्ति में विशेष प्रतिभा होती है, बस इसे पहचानने की जरूरत होती है। सफलता पाने के लिए जरूरी है कि इन विशेष गुणों की पहचान करें।

आनंदित रहें

हम सभी इंसान हैं, मशीन नहीं। इसलिए सदैव आनंदित रहें, गंभीरता को छोड़कर आगे बढ़ें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com