छोटी इलायची एक बेहद खुशबूदार और टेस्टी गरम मसाला है, इसमें पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आप रोजाना छोटी इलायची खाएंगे तो सेहत को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
इलायची को चबाने से एंजाइम के सीक्रिशन में मदद करता है, जिससे ब्लोटिंग, गैस और स्टोमेक क्रैम्पस जैसी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
छोटी इलायची को चबाने से आपकी सांसों को नेचुरल तरीके से तरोताजा करने, सांसों की बदबू को खत्म करने और ओरल हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
अगर आप रोजाना इलायची चबाएंगे तो इससे आपके दिमाग को शांति मिलेगी। साथ ही आपका मूड भी बेहतर होगा।
इलायची के नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर के स्तर पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर इलायची को उबालकर उसका पानी पीने से मोटापे की समस्या से बच सकते हैं।
छोटी इलायची में मौजूद कंपाउंड कैंसर की रोकथाम में सहायक साबित होते हैं। इसके सेवन से एंजाइम एक्टिव होने लगते हैं, जो कैंसर के रोग के जोखिम को कम करते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com