रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री हैं। जो हिंदी फिल्मों में भी आज अपनी खास छाप छोड़ी चुकी हैं। डीवा पुष्पा फिल्म के गाने श्रीवल्ली के बाद काफी फेमस हुई।
अभिनेत्री की एक्टिंग की तरह उनके ऑउटफिट और एक्सेसरीज भी स्टाइलिश होते हैं। फैंस भी डीवा के हर लुक पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।
आज हम आपको रश्मिका मंदाना के लेटेस्ट झुमकों का कलेक्शन दिखाएंगे। जिसे आप इंडियन ऑउटफिट संग पहनकर अपना नूर बढ़ा सकती हैं।
इस तरह के कश्मीरी पर्ल लेयर झुमका इयररिंग से कनेक्ट रहते हैं। ये आपके लुक को एकदम ट्रेडिशनल बनाते हैं।
आप अपने किसी भी लहंगे या साड़ी के संग इस तरह के कुंदन कलरफुल बीड्स झुमके पहनकर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
गोल फेस पर आप रश्मिका के जैसे मल्टी झुमकी इयररिंग को ट्राई कर सकती हैं। ये वेडिंग और फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राई करें।
आप इस तरह की स्मॉल गोल्डन झुमकी को साड़ी के साथ पेयर करके स्टाइलिश दिख सकती हैं। ऐसी झुमकियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।
यदि आप कुछ सिंपल सोबर पहनने का सोच रही हैं तो डीवा के जैसे स्टोन स्टड इयररिंग बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप क्लासी नजर आएंगी।