नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ऐसे रहती हैं इतनी फिट


By Farhan Khan20, Jan 2024 05:37 PMjagran.com

रश्मिका मंदाना

'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना बेहद खूबसूरत और फिट हैं। फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हैं। वे फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।

फिटनेस रूटीन

ऐसे में आज हम आपको रश्मिका की फिटनेस रूटीन और उनके डाइट प्लान के बारे में बताएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

एक्सरसाइज और वर्कआउट

रश्मिका अपनी टोंड फीजिक को मेनटेन रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। वे एक्सरसाइज और वर्कआउट करना कभी नहीं भूलती हैं।

स्क्वैट्स और पुशअप्स

रश्मिका एक्सरसाइज के तौर पर डांसिंग, स्विमिंग, बॉक्सिंग और रोप स्किपिंग आदि करना पसंद करती हैं। वे स्क्वैट्स और पुशअप्स भी लगाती हैं।

कार्डियो भी करती है

रश्मिका जिम जाकर कार्डियो के साथ-साथ हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करना भी पसंद करती हैं साथ ही वह एचआईटीटी भी करती है।

फल और सब्जियां खाएं

रश्मिका फलों और सब्जियों को डाइट में जरूर शामिल करती हैं। आमतौर पर वे नाश्ते में एवोकाडो, नट्स और दलिया आदि खाना ज्यादा पसंद करती हैं।

मैश्ड पोटैटो और चिकन

लंच में उन्हें मैश्ड पोटैटो और चिकन आदि खाना ज्यादा पसंद करती हैं। डिनर में वे शकरकंद, ब्राउन राइस या फिर ग्रिल्ड चिकन आदि जैसा हल्का खाना खाती हैं।

करती है मेडिटेशन

रश्मिका मेंटल हेल्थ को लेकर भी काफी सक्रिय रहती हैं। इसके लिए वे प्राणायाम और मेडिटेशन आदि करती हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com