राशिद खान बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज


By Farhan Khan31, Jul 2024 12:35 PMjagran.com

राशिद खान

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर और टी20I कप्तान राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 600 विकेट ने कमाल कर दिखाया है।

600 विकेट लेने का रिकॉर्ड

राशिद खान टी20 में 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वह ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे थे।

पॉल वाल्टर को किया बोल्ड

राशिद ने द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन 2024 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के पॉल वाल्टर को बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

ड्वेन ब्रावो

राशिद खान से पहले यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने छुआ था। ड्वेन ब्रावो के नाम 578 टी20 मैच में 630 विकेट दर्ज हैं।

441वें टी20 मैच में बनाया रिकॉर्ड

राशिद खान ने 441वें टी20 मैच में 600 विकेट का आंकड़ा छुआ है। यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक है।

सुनील नरेन और इमरान ताहिर

टी20 क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल दो अन्य गेंदबाज हैं, जिसमें सुनील नरेन (557) और इमरान ताहिर (502 ) का नाम शामिल है।

सबसे युवा गेंदबाज

राशिद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे युवा और सबसे तेज गेंदबाज बने। उन्होंने साल 2015 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।

अभी देखना बाकी है कि राशिद खान और कितने रिकॉर्ड्स बनाते हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com