भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर हुआ।
सुपर ओवर में भारतीय टीम ने मुकाबला जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। मैच में टीम की बॉलिंग एकदम शानदार रही।
बेहतरीन बॉलिंग के चलते श्रीलंकाई टीम आखिरी 5 ओवर में 30 रन भी नहीं बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने जीत का सेहरा अपने सिर बांधा।
आज हम आपको भारत के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके बिना टीम का जीतना आसान नहीं था। आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानें।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 105.41 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों पर 39 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए।
भारतीय खिलाड़ी रियान पराग ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 26 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
वॉशिंगटन सुंदर ने 18 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला। सुपर ओवर में सुंदर ने 2 विकेट भी चटकाए।
सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी में अहम योगदान दिया। उन्होंने 20वें ओवर में 2 विकेट भी अपने नाम किए। टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
रिंकू सिंह भी टीम की जीत में शामिल रहें। उन्होंने 3 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com