नई बहुएं दिखेंगी हुस्न परी, पहनें Rashami Desai जैसी ड्रेसेज


By Priyam Kumari09, Jul 2025 02:00 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस Rashami

रश्मि देसाई ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। वह अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के भी जानी जाती हैं।

Rashami Desai की अदाएं

एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं। रश्मि का फैशन और स्टाइल दोनों कमाल का है।

नई दुल्हन के लिए फैशन टिप्स

अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और ससुराल में अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं, तो रश्मि देसाई की इन ड्रेसेज से आइडिया लें।

फ्रंट कट सूट

रश्मि पिंक कलर के फ्रंट कट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे सूट नई दुल्हन ड्रॉप इयररिंग्स और मेकअप के साथ कैरी करें।

प्रिंटेड साड़ी

ससुराल में सिंपल और सादगी से सबका दिल जीतना चाहती हैं, तो पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ प्रिंटेड साड़ी स्टाइल करें।

जरी वर्क लहंगा

ससुराल के फंक्शन में कुछ हटके ट्राई करने के लिए जरी वर्क लहंगा ट्राई करें। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

प्लेन गाउन

रश्मि देसाई का हर एक लुक बेहद कमाल का होता है। नई बहुएं स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसे सिंपल गाउन को कैरी करें।

को-ऑर्ड सेट

इन दिनों महिलाओं के बीच को-ऑर्ड सेट का क्रेज काफी है। आप भी ससुराल में ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं।

रश्मि देसाई की इन ड्रेसेज को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@imrashamidesai)