राशा थडानी 90s एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं। जो कि इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं होने के बावजूद अपने ग्लैमरस अंदाज से सेंसेशन बनी रहती हैं।
महज 19 साल की राशा का हर लुक बेहद स्टाइलिश होता है। जिसे यंग गर्ल्स रिक्रिएट करती हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।
ऐसे में आप भी इस समर सीजन राशा के कूल समर आउटफिट्स से फैशन टिप्स ले सकते हैं। जिन्हें स्टाइल करके आप सहेलियों की तारीफ लूट सकती हैं।
अक्सर अपने हॉट अंदाज से इंटरनेट का पारा बढ़ाने वाली राशा ने हाल में इंस्टाग्राम पर ब्लू डेनिम और व्हाइट टॉप में अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया है।
पिंक कलर की फ्रिल ड्रेस में राशा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। समर में आप भी इस तरह की फ्रिल शार्ट ड्रेस और हाई पौनी लुक ट्राई कर सकती हैं।
वेस्टर्न के साथ राशा के इंडियन लुक्स भी कमाल होते हैं। ऑफिस में यंग गर्ल्स इस तरह के कॉटन पेंट सेट से खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।
राशा वन शोल्डर डेनिम ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं। यंग गर्ल्स के लिए ये समर में बेस्ट पार्टी लुक का ऑप्शन है।
यदि आप समर वेकेशन में किसी बीच वाली जगह जा रही हैं। तो राशा की नियोन हाल्टर नेक ड्रेस से टिप्स ले सकती हैं।