ओटीटी पर नंबर 1 बनी राजामौली की बाहुबली


By Amrendra Kumar Yadav22, May 2024 12:54 PMjagran.com

बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड

एस एस राजामौली की सीरीज बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड ओटीटी पर धमाल मचा रही है, सीरीज बीती 17 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।

बनी नंबर 1 सीरीज

ओटीटी पर आने के 3 दिन बाद ही यह सीरीज नंबर 1 बन गई है, इसमें कई एक्शन शोज और फिल्मों को पछाड़ दिया है।

पहली एनिमेटेड 2 डी सीरीज

बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड ऐसी पहली सीरीज बन गई है जो 2 डी एनिमेटेड है, इससे पहले फिल्में और सीरीज यह मुकाम हासिल करने में सफल रहीं थीं।

मिले मिलियन व्यूज

रिलीज के कुछ ही दिनों में इस सीरीज को मिलियन व्यूज प्राप्त हुए हैं, इस सीरीज को अब तक 3.3 मिलियन यानी 33 लाख लोग देख चुके हैं।

सीरीज में हैं 9 एपिसोड

इस सीरीज में 9 एपिसोड हैं, यह एनिमेशन सीरीज एक्शन और एडवेंचर का कांबो है। यह सीरीज बाहुबली में दिखाई गई कहानी से पहले की कहानी दिखाती है।

राजामौली और शरद देवराजन ने किया है निर्देशन

इस सीरीज का निर्देशन एस एस राजामौली और शरद देवराजन ने किया है, वहीं प्रोडक्शन की बात करें तो आर्का मीडियावर्क्स ने किया है।

क्या है कहानी

इस सीरीज की कहानी में बाहुबली की दोनों फिल्मों से पहले की कहानी दिखाई गई है, एक ओर जहां पहली फिल्मों में बाहुबली और भल्लालदेव एक दूसरे से लड़ते हैं।

दोनों देते हैं एक-दूसरे का साथ

वहीं सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में दोनों ही राजकुमार एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं। दोनों मिलकर माहिष्मती के साम्राज्य को बचाने की बात करते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com