राशा थडानी बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की लाड़ली बेटी और फेमस स्टार किड भी हैं, हालांकि डीवा अभीतक इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। इसके बावजूद लाइमलाइट में छाई रहती हैं।
महज 19 साल की राशा का ड्रेसिंग सेंस बेहद स्टाइलिश होता है। जिसको यंग गर्ल्स खूब रीक्रिएट करती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न राशा हर लुक में क़हर ढाती हैं।
आइए आज एक नजर डालते हैं राशा थडानी के एथनिक ऑउटफिट्स पर जिनसे यंग गर्ल्स दिवाली के लिए इंस्पिरेशन लेकर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
अभिनेत्री ने हाल में सिल्वर कलर के हैवी वर्क स्कर्ट-टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। यंग गर्ल्स इस ड्रेस में दिवाली पर एकदम पटाखा नजर आएंगी।
आप इस दिवाली राशा की ब्लैक गोल्डन वर्क प्लाजो विद क्रॉप टॉप ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये ड्रेस दिवाली पर आपके लुक को यूनिक बना देगी।
यंग गर्ल्स दिवाली पर राशा के जैसी रेड कलर की मिरर वर्क साड़ी स्ट्रैपी ब्लाउज में एकदम हुस्न की मल्लिका दिखेंगी। इस लुक में हर कोई आप पर फिदा हो जाएगा।
राशा का व्हाइट गोल्डन जरी वर्क गरारा सूट भी काफी स्मार्ट लुक दे रही है। ऐसे में आप इस सूट को ऑप्शन में रख सकती हैं।
दिवाली के लिए इस तरह के प्रिंटेड लहंगा प्लेन फुल स्लीव्स चोली विद नेटिड दुपट्टा आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। इसे आप आसानी से बनवा भी सकती हैं।
All Photo Credit : Instagram