यंग गर्ल्स दिवाली पर Rasha के एथनिक लुक्स से लें आइडिया


By Shradha Upadhyay24, Oct 2024 06:00 PMjagran.com

राशा थडानी फेमस स्टार किड

राशा थडानी बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की लाड़ली बेटी और फेमस स्टार किड भी हैं, हालांकि डीवा अभीतक इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। इसके बावजूद लाइमलाइट में छाई रहती हैं।

राशा थडानी स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस

महज 19 साल की राशा का ड्रेसिंग सेंस बेहद स्टाइलिश होता है। जिसको यंग गर्ल्स खूब रीक्रिएट करती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न राशा हर लुक में क़हर ढाती हैं।

राशा थडानी एथनिक ऑउटफिट्स

आइए आज एक नजर डालते हैं राशा थडानी के एथनिक ऑउटफिट्स पर जिनसे यंग गर्ल्स दिवाली के लिए इंस्पिरेशन लेकर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

सिल्वर वर्क स्कर्ट-टॉप

अभिनेत्री ने हाल में सिल्वर कलर के हैवी वर्क स्कर्ट-टॉप में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। यंग गर्ल्स इस ड्रेस में दिवाली पर एकदम पटाखा नजर आएंगी।

ब्लैक प्लाजो ड्रेस

आप इस दिवाली राशा की ब्लैक गोल्डन वर्क प्लाजो विद क्रॉप टॉप ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये ड्रेस दिवाली पर आपके लुक को यूनिक बना देगी।

रेड मिरर वर्क साड़ी

यंग गर्ल्स दिवाली पर राशा के जैसी रेड कलर की मिरर वर्क साड़ी स्ट्रैपी ब्लाउज में एकदम हुस्न की मल्लिका दिखेंगी। इस लुक में हर कोई आप पर फिदा हो जाएगा।

गरारा जरी वर्क सूट

राशा का व्हाइट गोल्डन जरी वर्क गरारा सूट भी काफी स्मार्ट लुक दे रही है। ऐसे में आप इस सूट को ऑप्शन में रख सकती हैं।

प्रिंटेड लहंगा लुक

दिवाली के लिए इस तरह के प्रिंटेड लहंगा प्लेन फुल स्लीव्स चोली विद नेटिड दुपट्टा आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। इसे आप आसानी से बनवा भी सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit : Instagram