बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी की नई फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है।
आशिमा छिब्बर निर्देशित इस फिल्म का नाम मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे है। इसमें रानी मुखर्जी ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची रानी मुखर्जी ने टैलेंट को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा कि वह हुनर को हमेशा ऊपर रखती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नए लोगों के साथ काम करने में काफी अच्छा लगता है।
रानी मुखर्जी ने साल 1997 में 'राजा की आएगी बारात' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा।
इसके बाद करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है से उनको काफी प्रसिद्धि मिली।
कार्यक्रम में इस फिल्म को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने युवाओं को एक नया आयाम दिया।
कार्यक्रम में आगे कहा कि उन्हें नए लोगों के साथ काम करने में बहुत मजा आता है क्योंकि वे सीखने के लिए लालायित रहते हैं।
एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com