पीने का पानी


By 19, Mar 2023 06:03 PMjagran.com

फल

इस दौरान अधिन पानी की मात्रा वाले फल और सब्जियों का सेवन करें, इससे शरीर हाइड्रेटेड होगा और स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।

ठंडी और छायादार जगह

15 से 16 घंटे के उपवास के दौरान कोशिश करें कि खुद को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने के लिए ठंडे और छायादार जगह पर रहें।

सुहुर

सुहुर के दौरान शरीर को ऊर्जा के साथ बढ़ावा देने के लिए ऐसे सब्जियों और फल का सेवन करें जो कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर होते हैं।

मिठाई

इफ्तार के बाद बड़ी मात्रा में मिठाई खाने से बचने की भी सलाह दी जाती है। साथ ही ज्यादा फैट वाले खाने के सेवन से भी बचना चाहिए।

तले हुए भोजन

पूरे रमजान में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कोशिश करें कि ऐसा खाना बनाएं जिसे तलने की जरूरत ना हो।

खीरा

गर्मियों का सबसे लोकप्रिय सब्जी खीरा पोषक तत्वों और पानी से भरपूर होता है, जो आपके पेट को आराम देने के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है।

तरबूज

गर्मियों में तरबूज खाना लगभग सभी को पसंद होता है। ऐसे में तरबूज खाकर आप खुद को डिहाइड्रेशन से बचा सकते हैं।

सत्तू का रस

बहुत से लोग सत्तू के चमत्कारी गुण से अनजान हैं। लेकिन प्राचीन काल से ही भारत में सत्तू का उपयोग किया जाता रहा हैस खासतौर से गर्मियों के मौसम में। यह भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Ramadan 2023

इस साल, रमजान 22 मार्च से शुरू होकर और 21 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। ऐसे में गर्मियों रोजे रखते हुए खुद का इन टिप्स के जरिए ख्याल रख सकते हैं।

इम्युनिटी बूस्ट करने वाले सुपरड्रिंक्स