रकुल प्रीत करती हैं हर ड्रेस में अपनी हॉटनेस से वार


By Prakhar Pandey26, Aug 2022 04:50 PMjagran.com

हॉट रेड

रकुल इस ड्रेस में बेहद ही हॉट लग रही हैं, इस फोटो पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

ब्लैक गाउन

इस इमेज में एक्ट्रेस को ब्लैक शाइनी गाउन पहने देखा जा सकता है। इस ड्रेस ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।

रॉयल ब्लू ड्रेस

रकुल प्रीत इस फोटो में रॉयल ब्लू मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। ये फोटो उनके फैंस को बेहद ही क्यूट लग रही है।

अ गर्ल इन ग्रीन

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में एमराल्ड ग्रीन कॉरसेट गाउन विद थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वो बेहद ही कातिल नजर आ रही हैं।

पिंक साइड ऑफ लाइफ

एक्ट्रेस अपनी इस सेमी फॉर्मल आउटफिट और क्रॉप्ड जैकेट में काफी जंच रही हैं। फैंस उनके इस लुक पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

रकुल का साड़ी लुक

साड़ी पहनी हुई रकुल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि एथनिक स्टाइल और सोने की ज्वेलरी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती।

योग से फिट

रकुल प्रीत फिटनेस को खासा तवज्जो देती हैं, इस फोटो में भी आप उन्हें योग करते देख सकते हैं।

अगली फिल्म

रकुल प्रीत सितंबर में आ रही फिल्म ‘कटपुतली’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

All Photo Credits: Instagram