गर्मियों का मौसम और चिलचिलाती धूप का तांडव शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई इस वेदर में स्टाइलिश दिखने के साथ कॉम्फर्टेबल फील करना चाहता है।
ऐसे में आप भी अपने समर लुक को लेकर कन्फ्यूज हैं। तो आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ कॉटन सूट का कलेक्शन। जिन्हें आप ऑफिस से लेकर किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
गर्मियों के मौसम में सिंपल सोबर कपड़े काफी क्लासी लुक देते हैं। एक्ट्रेस का प्लेन अनारकली सूट एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा काफी खूबसूरत लग रहा है।
कृति सेनन का लाइट ग्रीन पेप्लम स्टाइल शरारा सूट गर्मियों के लिए बेस्ट है। ऐसे लाइट कलर समर में काफी कूल लुक देते हैं।
गर्मियों में आप रुबीना दिलैक की कॉटन व्हाइट चिकन वर्क कुर्ती और पेंट लुक को ट्राई कर सकती हैं। ऑफिस के लिए ऐसे पेंट सेट बेस्ट रहते हैं।
इस समर सीजन किसी फंक्शन में शामिल होना है। तो खुद को सोहा अली के इस धोती स्टाइल सूट से स्टाइलिंग टिप्स दे सकती हैं।
आप चाहे तो कम्फर्टेबल लुक के लिए इस तरह के कॉटन सिल्क प्लाजो सूट से आइडिया ले सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लगते हैं।
ऑफिस या फंक्शन हर जगह आप इस तरह के सिंपल सोबर शरारा सूट को कैरी कर सकती हैं। ये काफी ब्यूटीफुल लगते हैं।