बॉलीवुड और टॉलीवुड सिनेमा में काम कर चुकी रकुल प्रीत सिंह का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस के फैशन सेंस की लड़कियां भी दीवानी हैं।
अगर आप भी रकुल प्रीत सिंह की तरह इंडियन आउटफिट्स की दीवानी हैं तो आपको एक्ट्रेस के ये शानदार लुक्स जरूर कैरी करना चाहिए।
साड़ी हो या सूट या फिर लहंगा हर आउटफिट झुमके के बिना अधूरा ही लगता है। अगर आप भी चांद की तरह चमकना चाहती हैं तो इस तरह की चांद बालियां कैरी करें।
अगर आप ज्यादा पर्टीकुलर हैं आपने आउटफिट्स को लेकर तो आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग की बालियां पेयर करें।
अगर आपको एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप रकुल प्रीत के इस लुक की तरह कंट्रास्ट झुमके भी कैरी कर सकती हैं।
डायमंड ज्वेलरी हर लड़की की ख्वाहिश होती है। आप अगर डायमंड की शौकीन हैं तो रकुल की तरह छोटे-छोटे डायमंड के इयररिंग कैरी करें।
जरूरी नहीं है कि आप झुमके सिर्फ इंडियन आउटफिट के साथ ही कैरी करें आप वेस्टर्न आउटफिट को भी झुमकों के साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर आप भी रकुल प्रीत सिंह की तरह हर आउटफिट के साथ इयर रिंग कैरी करती हैं तो इन स्टाइल और डिजाइन की इयररिंग्स भी कैरी करें।