Sara Ali Khan ने याद की ‘केदरनाथ’ की शूटिंग के दिन, ऐसे किया सुशांत को याद


By Prakhar Pandey07, Dec 2022 06:57 PMjagran.com

वायरल पोस्ट

सारा ने एक इंस्टा पोस्ट में ‘केदरनाथ’ फिल्म की शूटिंग के समय की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। मूवी की शूटिंग की ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

ब्राइटेस्ट स्टार

एक्ट्रेस ने लिखा की सुशांत से उन्हें संगीत, फिल्म, किताबें, जीवन और अभिनय के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला। सारा ने सुशांत को आसमान का सबसे ब्राइटेस्ट स्टार बताया।

केदारनाथ की शूटिंग

तस्वीरें 2017 में रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के समय की हैं, जिन्हें शेयर कर एक्ट्रेस ने उन दिनों को याद किया हैं।

क्यूट फोटो

फोटो में एक्ट्रेस किचन में खड़ी है और कुछ पकाते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर लोगों को काफी क्यूट लग रही हैं।

मेमोरीज

सारा इन तस्वीरों को शेयर करती हुई बेहद भावुक हो गई, उन्होनें लिखा की मैं 4 साल पीछे जा कर फिल्म के सभी सीन दोबारा से सूट करना चाहता हुं।

स्क्रिप्ट रीडिंग

ठंड के मौसम में एक्ट्रेस बेड पर बैठ फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं।

मैगी लवर

तस्वीरों में एक्ट्रेस को मैगी खाते भी देखा जा सकता हैं। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा की वो उस समय को काफी मिस कर रही हैं।

अवार्ड

सारा को फिल्म के लिए कई अवार्ड भी दिए गये। फिल्म में सारा और सुशांत की एक्टिंग को लोगों द्वारा काफी सराहा गया था।

All Photo Credits: Instagram/Sara Ali Khan