पार्टी के लिए बनाएं रकुल प्रीत जैसी हेयर स्टाइल


By Akanksha Jain01, Oct 2024 03:00 PMjagran.com

शानदार एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह

साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को आज हर कोई जानता है। रकुल प्रीत सिंह हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं।

रकुल प्रीत सिंह की हेयर स्टाइल्स

 फैशन और स्टाइलिंग के मामले में रकुल प्रीत सिंह किसी से भी पीछे नहीं हैं। आज हम आपको उनके हेयर स्टाइल्स दिखाएंगे। 

पार्टी में करें ट्राई

अगर आप पार्टी पर्सन हैं और अपने लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो आप रकुल प्रीत सिंह के ये हेयर स्टाइल्स कॉपी कर सकती हैं।

बनाएं मैसी बन

आप अगर ओपन हेयर रखना पसंद नहीं करती हैं तो आप रकुल प्रीत सिंह की तरह ही मैसी बन को बना सकती हैं।

वेवी हेयर में दिखेंगी हॉट

अगर आप अपने लुक को हॉट बनाना चाहती हैं तो आप हॉट ड्रेस के साथ वेवी हेयर स्टाइल करें। वेवी हेयर आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

बैंग्स के साथ बनाएं जूड़ा

अगर आपके बैंग्स हैं तो आप रकुल प्रीत सिंह की तरह ही जूड़ा बना सकती हैं। जूड़ा बनाने के साथ साथ आप साइड के थोड़े से बाल निकालें।

लूज पोनीटेल

अपने लुक को कंफर्टेबल बनाने के लिए आप रकुल प्रीत सिंह की तरह ही लूज पोनीटेल बनाकर लुक को अट्रैक्टिव बनाएं।

हाफ डू बन

आप चाहें तो रकुल प्रीत सिंह के इस लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। हाफ डू बन फिलहाल काफी ज्यादा ट्रेंड में भी चल रहे है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ