संजीदा शेख टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी की दुनिया से फिल्मी जगत में अच्छा नाम कमाया। आज डीवा को हर कोई जानता है।
39 साल की अभिनेत्री इस उम्र में भी काफी हॉट और स्मार्ट लगती हैं। एक्टिंग से ज्यादा डीवा ग्लेमरस ऑउटफिट्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं।
आज हम आपको फैशन क्वीन संजीदा के खूबसूरत सूट, साड़ी और लहंगे दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप नवरात्रि से करवाचौथ किसी भी फेस्टिवल पर कैरी कर सकती हैं।
अभिनेत्री ने हाल में रेड कलर के गोल्डन जरी वर्क अनारकली सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। इसके संग उन्होंने मांग टीका, नथ से अपना लुक कंप्लीट किया है।
आजकल ऐसी स्कर्ट विद टॉप ड्रेस काफी फैशन में हैं। आप इस डांडिया नाइट एक्ट्रेस की तरह व्हाइट हैंड वर्क स्कर्ट, जालीदार स्काई ब्लू टॉप को पेयर कर सकती हैं।
डीवा की येलो जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी पिंक स्लीवलेस ब्लाउज लुक नवरात्रि पूजा में आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। इसके संग बिग झुमके गजरा बन हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेगी।
आप इस करवाचौथ संजीदा के जैसा येलो ऑर्गेंजा लहंगा डीप वी नेक चोली भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे आप फैब्रिक लेकर बनवा भी सकती हैं।
नवरात्रि पूजा के लिए एक्ट्रेस का व्हाइट गोल्डन वर्क शरारा सूट भी बेस्ट रहेगा। इसमें आप बेहद गॉर्जियस और फैबुलस दिखेंगी।