रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स का भी जादू चलाने जा एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
एक्ट्रेस का फैशन सेंस काफी अट्रैक्टिव होता है। जो कि आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है।
आज हम आपको रकुल प्रीत की चांद बाली इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की ये मल्टीकलर मिडिल में हार्ट शेप चांद बाली काफी खूबसूरत लुक दे रही हैं।
रकुल की इस गोल्डन चांद बाली को आप साड़ी या लहंगे किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
इस तरह की मिरर वर्क चांद बाली आपके लुक में नूर बढ़ा देगी। ये काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं।
अभिनेत्री ने लहंगे के साथ पर्ल चांद बाली इयररिंग कैरी किए हैं। ये सिंपल दिखने के साथ काफी यूनिक लुक है।
रकुल का ये बिग ऑक्सीडाइज विद पर्ल लुक भी आप किसी भी इंडियन वियर के साथ पहना सकती हैं।