साउथ फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली रकुल प्रीत सिंह आज हिंदी सिनेमा में भी अच्छा नाम कमा चुकी हैं। अभिनेत्री अपने हर रोल में एकदम फिट बैठती हैं।
अभिनेत्री एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस से भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रहती हैं। उनका हर लुक काफी स्टाइलिश होता है। जिसको यंग गर्ल्स रीक्रिएट करती हैं।
आज हम आपको रकुल प्रीत के कैजुअल लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन ऑफिस में कैरी करके खुद को मॉडर्न बना सकती हैं।
इस गर्मी आप भी एक्ट्रेस की जैसे हाई वेस्ट जींस जीरो नेक क्रॉप टॉप से खुद को बोल्ड लुक दे सकती हैं। ये आपके लिए परफेक्ट लुक है।
आप ऑफिस में इस समर सीजन डीवा जैसी प्लेन व्हाइट क्रिस क्रॉस स्टाइल ड्रेस कैरी करके जा सकती हैं। ये आपको क्लासी लुक देगा।
यदि आपको किसी ऑफिस मीटिंग में जाना है तो रकुल प्रीत का मिनी स्कर्ट जालीदार क्रॉप टॉप और ब्लेजर लुक आपको मॉडर्न बना देगा।
समर में ऑफिस में बोल्ड लुक के लिए आप अभिनेत्री की शार्ट डेनिम ड्रेस से भी आइडिया ले सकती हैं। ये कैजुअल के साथ स्मार्ट लुक भी है।
ऑफिस के लिए रकुल का पेंट मैचिंग ब्लेजर के साथ क्रॉप टॉप वाला बॉसी लुक बेस्ट रहेगा। इसमें आप एलिगेंट नजर आएंगी।