दिखना है स्लिम ट्रिम, फॉलो करें Helly Shah का फिटनेस रूटीन 


By Akanksha Jain08, Jun 2024 01:41 PMjagran.com

टीवी की शानदार अभिनेत्री

स्वारागिनी समेत कई शानदार टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस हेली शाह ने आज घर-घर में अपनी पहचान हासिल कर ली है।

हेली शाह का फिटनेस रूटीन

हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली हेली शाह अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको उनकी फिटनेस का राज बताने जा रहे हैं।

पावर योग करती हैं हेली शाह

हेली शाह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस घर पर ही पावर योग करती हैं और बॉडी को स्लिम-ट्रीम रखती हैं।

रोज करती हैं वॉकिंग

हेली शाह रोज वॉक करती हैं, वॉक करने से कैलोरी बर्न होती है। फिट रहने के लिए अगर आप वॉक करते हैं तो बॉडी एनर्जेटिक भी रहती हैं।

जंक और ऑयली खाने से दूरी

एक्ट्रेस जंक और ऑयली खाने से दूर रहती हैं और घर का खाना ही पसंद करती हैं। वेट लॉस के दौरान जंक और ऑयली खाना नहीं खाना चाहिए।

भरपूर मात्रा में पानी का सेवन

फिट रहने के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखना भी बहुत जरूरी है और स्किन भी ग्लो करती है। हेली शाह दिनभर में 3-4 लीटर पानी पीती हैं।

हफ्ते में एक चीट डे

हेली शाह को गोलगप्पे खाना बहुत पसंद है। एक्ट्रेस हफ्ते में एक बार चीट डे मनाती हैं और अपने मन का खाना खाती है।

आप भी करें फॉलो

अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहती हैं तो हेली शाह की फिटनेस रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ