दुल्हन की सहेली पहनें Rakul जैसे बोल्ड साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay30, Oct 2024 01:12 PMjagran.com

शानदार अभिनेत्री रकुल प्रीत

रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने करियर में अबतक कई फिल्मों से फैंस का दिल जीता है। डीवा ने साउथ इंडस्ट्री से एक्टिंग डेब्यू किया था।

फैशन क्वीन रकुल

अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ डीवा फैशन सेंस से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनका इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक अट्रैक्टिव होता है।

रकुल प्रीत हॉट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको रकुल की साड़ी-ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको वेडिंग सीजन में दुल्हन की सहेलियां पहन सकती हैं।

साटन साड़ी मिरर वर्क ब्लाउज

अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर की प्लेन बॉर्डर साटन साड़ी मिरर वर्क डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज में अपना लेटेस्ट हॉट लुक शेयर किया है। जिसको आप जरूर कॉपी करें।

नेटिड साड़ी जालीदार ब्लाउज

रकुल का ग्रे कलर की पर्ल वर्क नेटिड साड़ी के संग फुल स्लीव्स जालीदार ब्लाउज बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा है। इसके साथ बन हेयर स्टाइल, सिल्वर इयररिंग्स जंच रहे हैं।

शिमरी साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज

आप यदि सहेली की शादी में बोल्डनेस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो डीवा की तरह हाई स्लिट शिमरी साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज के संग स्टाइल कर सकती हैं।

ग्लिटरी साड़ी साटन ब्लाउज

एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की ग्लिटरी साड़ी के साथ प्लेन साटन स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया हुआ है। जिसमें वो हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।

प्रिंटेड साड़ी मिरर वर्क ब्लाउज

आप यदि कुछ सिंपल पहनने के सोच रही हैं, तो आपके लिए प्रिंटेड साड़ी मिरर वर्क ब्लाउज बेस्ट रहेगा। ऐसी साड़ियां ईजी तो कैरी रहती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram