हंसिका मोटवानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी और फिल्मों से अपना करियर शुरू किया। आज डीवा इंडस्ट्री का फेमस चेहरा और फैशन क्वीन भी हैं।
अभिनेत्री के ऑउटफिट से लेकर मेकअप और ज्वैलरी हर लुक बेहद खूबसूरत होता है। आज हम आपको उनको हैवी नेकपीस का कलेक्शन दिखाएंगे। जिनको आप साउथ इंडियन वेडिंग में पहन सकती हैं।
अभिनेत्री का गोल्डन शार्ट और लांग नेकपीस रॉयल लुक दे रहा है। आप भी इसे अपनी किसी सिल्क साड़ी के साथ कैरी करें।
हंसिका का पर्ल विद स्टोन चोकर नेकपीस लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसको आप किसी भी कलर के ऑउटफिट संग पहन सकती हैं।
साउथ इंडियन वेडिंग में आप एक्ट्रेस के जैसा ब्रॉड गोल्डन नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देगा।
हंसिका मोटवानी का कुंदन पेंडेट सेट ग्लैमरस लग रहा है। आप भी इसे साउथ इंडियन वेडिंग में पहनकर खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।
आप वेडिंग सीजन में डीवा की तरह ऑक्सीडाइज विद मार्बल स्टोन नेकपीस को भी कॉपी कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
वेडिंग के लिए इस तरह के हैवी ब्रॉड नेकपीस भी पेयर कर सकती हैं। इस तरह के नेकपीस आपके लुक को शाही बनाते हैं।
All Photo Credit: Instagram