Rakesh Pandey की बेहतरीन फिल्में


By Priyam Kumari23, Mar 2025 09:52 AMjagran.com

दिग्गज अभिनेता Rakesh Pandey

हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे अब दुनिया को अलविदा कह जा चुके हैं। 77 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया।

Rakesh Pandey का करियर

राकेश पांडे ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 में फिल्म सारा आकाश से की थी।

राकेश पांडे की फिल्में

बता दें कि अभिनेता ने हिंदी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपना योगदान दिया। ऐसे में आइए जानते हैं राकेश पांडे की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में।

वोह मैं नहीं

राकेश पांडे की फिल्म 'वोह मैं नहीं' एक मजेदार थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में राकेश के साथ शौकत कैफी और इफ्तिखार मुख्य रोल में हैं। बता दें कि यह साल 1974 में आई थी।

यही है जिंदगी

साल 1977 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'यही है जिंदगी' बी नागी रेड्डी द्वारा निर्मित है। यह उन दिनों की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

मेरा रक्षक

राकेश पांडे की फिल्म 'मेरा रक्षक' साल 1978 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म में राकेश ने मंगल का किरदार निभाया है।

दो राहा फिल्म

'दो राहा' 1971 में बनी ड्रामा फिल्म है। यह राकेश पांडे की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में राकेश पांडे, अनिल धवन और राधा सलूजा लीड रोल में है।

ईश्वर फिल्म

इस लिस्ट में 1989 की फिल्म 'ईश्वर' का भी नाम शामिल है। राकेश पांडे की यह फिल्म बेस्ट फिल्मों में से एक है।

बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb