बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। ऐसे में आज हम आपको डिंपल की बेहतरीन 7 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनसे उन्होंने खास पहचान बनाई।
फिल्म 'बॉबी' से डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म 1973 की हिट फिल्मों में से एक है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे।
डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'अर्जुन' साल 1985 में रिलीज हुई थी। फिल्म में डिंपल ने सनी देओल के साथ काम किया है। यह एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है।
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'राम लखन' 90 के दशक की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस मूवी में डिंपल कपाड़िया, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े स्टार्स हैं।
साल 2001 में आई फिल्म 'दिल चाहता है' में डिंपल ने अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और सोनाली कुलकर्णी के साथ लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्म में डिंपल ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
डिंपल की 'लक बाई चांस' कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला था। साथ ही, डिंपल ने फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से सबके दिलों पर राज किया।
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में डिंपल कपाड़िया ने रणबीर कपूर की मां, रेनू अरोड़ा का किरदार निभाया है। यह फिल्म साल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी में डिंपल ने शानदार भूमिका निभाई।
2024 की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ डिंपल कपाड़िया ने शानदार एक्टिंग की है।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb & Instagram