साउथ इंडियन एक्टर रजनीकांत ने दो साल बाद पर्दे पर वापसी की है। फिल्म की सफलता बता रही है कि रजनीकांत का जलवा आज भी बरकरार है।
उनकी नई फिल्म जेलर ने भारत से लेकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म बीते चार दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही है।
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 4 दिन में फिल्म 300 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है।
फिल्म को मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी में रिलीज हुई है। थिएटर्स में जमकर लोग इसे देखने जा रहे हैं।
फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया और मोहनलाल ने रोल अदा किया है।
फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। शुरूआती दिनों में ही फिल्म ने इसकी भरपाई कर ली है।
फिल्म की सफलता से एक बार फिर 72 वर्षीय रजनीकांत अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com