Esha Gupta ने वन शोल्डर रफल टॉप और पेंसिल स्कर्ट में दिए कातिलाना पोज


By Prakhar Pandey25, Nov 2022 09:11 PMjagran.com

कातिलाना पोज

तस्वीर में एक्ट्रेस के इस कातिलाना पोज पर से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं।

ड्रेस डिस्क्रिप्शन

ईशा ने तस्वीर में व्हाइट कलर का वन शोल्डर रफल टॉप और ब्लैक कलर की पेंसिल स्कर्ट पहनी हुई, इस ड्रेस को एलिस मैक्सी ड्रेस भी कहते है।

स्लेइंग ब्यूटी

एक्ट्रेस अपने इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत और अलग लग रही है। कमेंट सेक्शन में फैंस ईशा को स्लेइंग ब्यूटी भी बता रहे हैं।

बोल्डनेस

बोल्डनेस क्वीन आए दिन अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं। सिल्वर कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में ईशा बोल्डनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही हैं।

हॉटनेस

सोफे पर बैठ ईशा बेहद हॉट पोज देती देखी जा सकती हैं। कमेंट्स में लोग एक्ट्रेस को स्टनर भी बता रहे हैं।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में ईशा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के इस सीक्वल में अक्षय की जगह कार्तिक को कास्ट किया गया है।

All Photo Credits: Instagram/Esha Gupta