अधिकतर लोग नाश्ते में बेसन का चीला खाना पसंद करते हैं। वहीं रागी का चीला भी सेहत के लिए कम फायदेमंद नहीं है।
रागी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, एनर्जी, फाइबर और विटामिन मिनरल पाए जाते हैं। आइए नाश्ते में रागी का चीला खाने के फायदे जानें।
रागी का चीला कैल्शियम से भरपूर होता है। ऐसे में यह चीला खाने से हड्डियां एकदम लोहा हो जाएंगी। आप एक बार जरूर खाएं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप नाश्ते में रागी का चीला खाते हैं, तो ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है।
रागी में मैग्नीशियम, पोटैशियम भी होता है। ऐसे में इससे बना चीला खाने से आपका हार्ट लंबे समय तक हेल्दी रहेगा।
रागी फाइबर से भरपूर होता है। इसके चलते रागी से बना चीला खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट एकदम चकाचक रहेगा।
अगर आप वजन घटाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसे में रागी से बना चीला खा सकते हैं क्योंकि यह ग्लूटेन फ्री अनाज है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com