Diwali पर दिखेंगी सबसे जुदा, ट्राई करें राशि खन्ना की रॉयल साड़ियां


By Shradha Upadhyay20, Oct 2024 08:03 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना

राशि खन्ना साउथ फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। जो कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। हाल में राशि योद्धा मूवी में नजर आई थीं।

फैशन क्वीन राशि

एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ राशि खन्ना फैशन क्वीन भी हैं। जिनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक बेहद यूनिक और अट्रैक्टिव होता है।

राशि खन्ना साड़ी लुक्स

तो आइए आज अभिनेत्री के वार्डरोब में उनके साड़ी लुक्स पर एक नजर डालते हैं। जिनको आप इस दीवाली के मौके पर पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

कॉटन सेल्फ प्रिंट साड़ी

एक्ट्रेस पिंक कलर की कॉटन सेल्फ प्रिंट साड़ी प्रिंटेड लाइनिंग ब्लाउज में काफी यूनिक लग रही हैं। दिवाली के मौके पर ऐसी साड़ियां खूब खिलती हैं।

बनारसी साड़ी लुक

राशि खन्ना पर्पल और गोल्डन शेड वाली बनारसी साड़ी में रॉयल लग रही हैं। इसके संग उनका हैवी गोल्डन नेकपीस उन्हें महारानी बना रहा है।

जॉर्जेट बॉर्डर साड़ी

आप इस अभिनेत्री की तरह डार्क कलर की जॉर्जेट गोल्डन बॉर्डर साड़ी डीप नेक ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही हैं। '

नेटिड पिंक साड़ी

आप भी डीवा की तरह ऐसी पिंक नेटिड साड़ी ब्रॉड नेक ब्लाउज के साथ श्रग ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका भी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट होगा।

रेडी टू वियर साड़ी

राशि व्हाइट कलर की सिक्विन बॉर्डर रेडी टू वियर साड़ी में काफी यूनिक लुक दे रही हैं। इसके संग फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram