राशि खन्ना साउथ फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। जो कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। हाल में राशि योद्धा मूवी में नजर आई थीं।
एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ राशि खन्ना फैशन क्वीन भी हैं। जिनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक बेहद यूनिक और अट्रैक्टिव होता है।
तो आइए आज अभिनेत्री के वार्डरोब में उनके साड़ी लुक्स पर एक नजर डालते हैं। जिनको आप इस दीवाली के मौके पर पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
एक्ट्रेस पिंक कलर की कॉटन सेल्फ प्रिंट साड़ी प्रिंटेड लाइनिंग ब्लाउज में काफी यूनिक लग रही हैं। दिवाली के मौके पर ऐसी साड़ियां खूब खिलती हैं।
राशि खन्ना पर्पल और गोल्डन शेड वाली बनारसी साड़ी में रॉयल लग रही हैं। इसके संग उनका हैवी गोल्डन नेकपीस उन्हें महारानी बना रहा है।
आप इस अभिनेत्री की तरह डार्क कलर की जॉर्जेट गोल्डन बॉर्डर साड़ी डीप नेक ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही हैं। '
आप भी डीवा की तरह ऐसी पिंक नेटिड साड़ी ब्रॉड नेक ब्लाउज के साथ श्रग ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका भी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट होगा।
राशि व्हाइट कलर की सिक्विन बॉर्डर रेडी टू वियर साड़ी में काफी यूनिक लुक दे रही हैं। इसके संग फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है।
All Photo Credit: Instagram