पति होंगे दीवाने, पहनें Raashii Khanna के हॉट लहंगा-चोली


By Shradha Upadhyay01, May 2024 07:08 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना

राशि खन्ना साउथ फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं। एक्ट्रेस हाल में 'योद्धा' मूवी में लीड किरदार में नजर आई थीं।

राशि खन्ना फैशन आइकन

एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ राशि फैंस की फैशन आइकन भी हैं। जिनके ड्रेसिंग सेंस का जलवा सोशल मीडिया पर छाया रहता है।

राशि खन्ना हॉट लहंगा-चोली

आज हम आपको डीवा के हॉट लहंगा-चोली दिखाएंगे। जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन कैरी करके अपने पति को दीवाना बना सकती हैं।

गॉर्जियस प्रिंटेड लहंगा-चोली

अभिनेत्री पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट लहंगे स्ट्रैपी ब्रॉड नेक चोली में कहर ढहा रही हैं। इस लहंगे में आपको देख पति की नजर नहीं हटेंगी।

ग्लैमरस गोल्डन लहंगा-चोली

ब्राइडल या कोई भी वेडिंग सीजन में इस तरह के ग्लिटरी गोल्डन हैवी लहंगे स्ट्रैपी चोली से खुद को ग्लैमरस बना सकता है।

बोल्ड बनारसी लहंगा-चोली

पति को दीवाना बनाना है तो राशि के पर्पल कलर बनारसी लहंगे नूडल स्ट्रैप चोली को कॉपी जरूर करें।

अट्रैक्टिव सिल्क लहंगा-चोली

येलो कलर के व्हाइट फुल वर्क सिल्क लहंगे डीपनैक चोली में एक्ट्रेस काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। हल्दी के लिए ये बेस्ट रहेगा।

स्टाइलिश प्रिंटेड लहंगा-चोली

अभिनेत्री लाइट कलर के प्रिंटेड लहंगे वी नेक मिरर वर्क चोली में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा काफी जंच रहा है।

ऐसे ही हॉट लहंगा चोली डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ