शहरों के नाम पर फिल्में बनाने का चलन काफी पुराना है, हालांकि वेब सीरीज के आने से अब इसमें इजाफा हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के शहरों पर आधारित कुछ फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे।
ये फिल्में काफी पॉपुलर हुई हैं और क्रिटिक्स के द्वारा इसे खूब सराहना मिली है। वहीं अब कई सीरीज भी बन चुकी हैं, जिनको खूब प्रसिद्धि मिली है।
इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहना मिली है, फिल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।
पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा की यह सीरीज काफी पॉपुलर हुई, इस सीरीज के 2 पार्ट आ चुके हैं और ऐसी तीसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है। इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी, फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, राज बब्बर, नसीरुद्दीन शाह ने रोल किया है। इसमें बनारस की एक लव स्टोरी की कहानी दिखाई गई है, जिसमें जातिवाद का मुद्दा दिखाने का प्रयास किया गया है।
अभिनेता फरहान अख्तर की यह फिल्म साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इसकी खूब सराहना हुई थी। फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद के ऊपर बनी यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अरशद वारसी, संजय दत्त, रवि किशन जैसे अभिनेताओं ने रोल किया है।
उत्तर प्रदेश के एक जिले के नाम पर बनी यह फिल्म काफी पसंद की गई। फिल्म में राजकुमार राव, कृति सैनन और आयुष्मान खुराना ने रोल किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com